मुजफ्फरनगर: नगर पालिका के सीमा विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार ने नगरपालिका परिषद,  मुजफ्फरनगर के सीमा विस्तार को मंजूरी प्रदान करते हुए नगरपालिका परिषद में शामिल हुए गांव कूकडा, अलमासपुर, मंधेड़ा, मीरापुर, सुजडु, वहलना, खांजापुर, सरवट, सहावली, बीबीपुर, शाहबुद्दीनपुर की ग्राम पंचायत को भी समाप्त करने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरनगर नगरपालिका के सीमा विस्तार को कैबिनेट की मंजूरी मिलने की जानकारी देते हुए यूपी सरकार में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि आज नगरपालिका के सीमा विस्तार को कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है। सीमा विस्तार में सम्पूण क्षेत्रफल आबादी सहित वहलना, सुजड़ू, मीरापुर, मंधेड़ा, खांजापुर, शाहबुद्दीनपुर, सरवट, कूकड़ा, अलमासपुर, बीबीपुर, सहावली, बाहर हदूद शामिल है, जबकि आंशिक क्षेत्रफल में विलासपुर, मुस्तफाबाद, शेरनगर भी शामिल है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात के द्वारा नगरपालिका परिषद् मुजफ्फरनगर के सीमा विस्तार को लेकर आपत्ति मांगी गयी थी। इस संबंध में डीएम को अधिसूचना भेजी गयी थी,  इसमें पालिका के सीमा विस्तार के लिए भेजे गये प्रस्ताव में शामिल क्षेत्रफल के लिए सात दिनों में आपत्तियां और सुझाव मांगे गये थे। आपत्ति मिलने के बाद प्रदेश सरकार मुजफ्फरनगर पालिका के उच्चीकरण और सीमा विस्तार के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की ।सीमा विस्तार की मंजूरी मिलने के बाद नगर पालिका परिषद् मुज़फ़्फ़रनगर में आबादी 5 लाख 19 हजार हो जायेगी। बताया गया है कि मुज़फ़्फ़रनगर से सटे 10 गांवों का शत-प्रतिशत तथा 4 गांवों का आंशिक भाग सीमा विस्तार में लिया गया है। शाहबुद्दीनपुर, सरवट, शेरपुर, मुस्तफाबाद, अलमासपुर, कूकड़ा, सुजडू, खांजापुर, धंधेडा, बीबीपुर सहित बिलासपुर, मंधेडा, मीरापुर सहित चार गांवो का एक बड़ा भाग नगर पालिका मुज़फ़्फ़रनगर का हिस्सा बन जायेगा। इन दस पूरे और चार गांवों के आंशिक हिस्सों को मिलाने के बाद मुज़फ़्फ़रनगर पालिका की आबादी पांच लाख से अधिक हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here