मुजफ्फरनगर: दिव्यांग विद्यार्थियों का बनेगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र

मुजफ्फरनगर। समेकित शिक्षा के तहत स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह प्रत्येक बीआरसी केंद्र पर शिविर लगाकर दिव्यांग बच्चों का प्रमाण पत्र बनवाएं।

समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक सुशील कुमार ने बताया कि शासन की ओर से कक्षा एक से 12 तक में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्रों के प्रमाण-पत्र बनाए जाने है। आंकलन करने के बाद मेडिकल एसेसमेंट कैंप में दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे। बच्चों को कैम्प में तीन पासपोर्ट साइज फोटो और आधार कार्ड लेकर आना होगा। बीएसए शुभम शुक्ला ने कहा कि दिव्यांग विद्यार्थियों को शिक्षक समय से बीआरसी पर मेडिकल एसेसमेंट कैंप में लेकर पहुंचे। सीएमओ की ओर से कैम्प में चिकित्सकों और स्टाफ की ड्यूटी तय कर दी गई है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को ब्लॉक संसाधन केन्द्र बिलासपुर में कैंप लगाया जाएगा। इसके बाद बीआरसी बुढ़ाना में 17 अगस्त, शाहपुर में 23 अगस्त, भैंसी में 29 अगस्त, जानसठ में छह सितंबर, नगर क्षेत्र में जिला चिकित्सालय पर 15 सितंबर, बीआरसी भोपा में 12 सितंबर, पुरकाजी में 20 सितंबर, चरथावल में 25 सितंबर, तितावी में 29 सितंबर को शिविर लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here