मुजफ्फरनगर: किसान बैठक छोड़कर गए डीएम, बुलाने के लिए धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत सभागार में किसान समाधान दिवस के दौरान जमकर हंगामा हुआ। भाकियू और भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई। इस दौरान डीएम चंद्रभूषण सिंह किसान बैठक से उठकर चले गए।

डीएम के वापस बुलाने की मांग करते हुए भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में भाकियू कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीएम को वापस आकर किसानों की समस्या सुननी चाहिए। इसके बाद एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी किसानों के बीच पहुंचे। जिला पंचायत सभागार में दोबारा किसान बैठक शुरू हुई, लेकिन किसानों ने डीएम को बैठक में बुलाने की मांग रखी।

भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि डीएम को किसानों की समस्याएं सुननी चाहिए। पहले सिर्फ भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं की बातें सुनी गई है। उनके संगठन को किसानों की समस्या रखने का अवसर प्रदान ही नहीं किया गया। देर शाम तक भाकियू कार्यकर्ता जिला पंचायत सभागार में बैठे हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here