मुजफ्फरनगर: डॉ संजीव बालियान बोले- विपक्ष अपनी हार देखकर बौखला गया

भाजपा-रालोद गठबंधन के मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने अपने गांव कुटबी में शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे मतदान किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी सुनीता बालियान भी मतदान करने पहुंची।  

बालियान ने कहा कि गांव में परिवार से मिला और वोट डालने के लिए पहुंचा हूं। विपक्ष अपनी हार को देखते हुए बौखला रहा है। बौखलाहट में इसी तरह के आरोप लगाए जाते है। रालोद के साथ आने से निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।  

मुझे बड़े अंतर से जीत मिलेगी : मलिक 
मुजफ्फरनगर। सपा-कांग्रेस गठबंधन के मुजफ्फरनगर सीट से  प्रत्याशी व पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने भी शहर के ही प्रेमपुरी स्थित जैन कन्या इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।  मलिक के साथ उनकी पुत्रवधु पायल व उनके छोटे बेटे निशांत भी पहुंचे थे।  मलिक ने कहा कि जनता उनके साथ है और भरपूर वोट कर रही है। दावा किया कि वह बड़े अंतर से अपनी जीत दर्ज करा रहे है। जनता सब जानती है और जागरूक है। विज्ञापन

36 बिरादरी से मिला नल और कमल को वोट : चंदन
मुजफ्फरनगर। भाजपा-रालोद गठबंधन के बिजनौर सीट से प्रत्याशी व मीरापुर  विधायक चंदन सिंह चौहान ने भी शहर के ही एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज में मतदान किया। उनके साथ उनकी धर्मपत्नी यशिका चौहान ने भी अपना वोट डाला।  चौहान ने कहा कि पहले चरण का मतदान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा की घड़ी में बड़ों को याद किया जाता है, इसलिए वह पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे। 36 बिरादरी नल और कमल के फूल पर वोट डालने का काम कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here