मुजफ्फरनगर: ई-रिक्शाओं के कारण रोज लग रहा है नगर में जाम

मुजफ्फरनगर। सरवट चौराहे को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए यातायात पुलिस ने रुड़की रोड पर बैरिकेडिंग लगा दी है। चौराहे पर तो जाम से छुटकारा मिल गया, लेकिन जिला अस्पताल के सामने अहिल्याबाई चौक पर जाम लगने लगा है। यातायात पुलिस के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं।

सरवट चौराहे पर आबकारी और अंसारी रोड काफी संकीर्ण स्थिति में है। ई-रिक्शा की अधिकता के कारण यहां हर समय लंबा जाम रहता था। चौराहे के आसपास के दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ रहा था। व्यापारियों ने जाम की शिकायत प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से की तो यातायात पुलिस हरकत में आई। रुड़की रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर अंसारी और आबकारी रोड का सीधा आवागमन बंद कर दिया गया है। आबकारी रोड से जाने वाले वाहनों को अब अहिल्याबाई चौक से घूमकर जाना पड़ रहा है। जिससे स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के सामने चौक पर हर समय जाम की स्थिति बन रही है। यहां यातायात पुलिस के इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे है।

अहिल्याबाई चौक से इस तरह गुजरते हैं वाहन
अहिल्याबाई चौक पर मेरठ-रुड़की रोड का आवागमन रहता है। जिला अस्पताल जाने वाले वाहन यहीं से गुजरते हैं। कच्ची सड़क और घास मंडी की ओर जाने वाले वाहन गुजरते हैं। चौराहे पर कट होने की वजह से ई-रिक्शा, कार और दुपहिया वाहन यहां घूम रहे हैं, जिससे जाम बड़ी समस्या बन रहा है।

आबकारी रोड पर नहीं बचती थी जगह
सरवट चौराहे पर जाम के कारण आबकारी रोड पर खड़े होने की जगह भी नहीं बचती थी। दुकानों पर ग्राहकों का संकट बढ़ने लगा था। दुकानदारों ने यही शिकायत प्रशासन और मुख्यमंत्री से की थी, जिसके बाद रुड़की रोड पर बैरिकेडिंग कर दी गई। यह भी कहा कि पहले भी बैरिकेडिंग लगाई गई थी।

ई-रिक्शा से यहां लग जाता है जाम
शहर के मुख्य मार्गों और बाजारों में दौड़ रहीं चार हजार ई-रिक्शा जाम की वजह बन रही है। नई मंडी, आबकारी रोड, सरवट चौराहा, शिव चौक, हनुमान चौक, मीनाक्षी चौक, आर्य समाज रोड, भोपा रोड, सदर बाजार, शामली रोड, सरकुलर रोड, महावीर चौक पर दिनभर जाम के हालात रहते हैं, लेकिन यातायात पुलिस कोई ठोस योजना नहीं बना पा रही है।

यहां पर लगाए गए हैं प्रतिबंध

  • शिव चौक से हनुमान चौक के बीच ई-रिक्शा के लिए आवागमन प्रतिबंधित
  • सदर बाजार की गली नंबर-एक और दो में ई-रिक्शा का आवागमन रोका

जाम से निजात की कोशिश

यातायात निरीक्षक वीर अभिमन्यु ने बताया कि सरवट चौराहे को जाम से निजात दिलाने के लिए बैरिकेडिंग की गई है। अहिल्याबाई चौक पर यातायात सुचारु रखने के प्रयास हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here