खतौली में व्यापारियों को एक सप्ताह में अपना अतिक्रमण हटाने के आदेश

खतौली। तहसील सभागार में व्यापारियों के साथ प्रशासन की बैठक हुई। जिसमें नगर में फैले अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में सर्व सम्मति से एक सप्ताह में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने पर सहमति बनी। पालिका प्रशासन ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण नही हटाया गया तो वह पालिका संसाधनों से अतिक्रमण हटाएगी।

शुक्रवार को तहसील सभागार में हुई बैठक में नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह ने व्यापारियों से सड़क पर किए गए अतिक्रमण हटाने पर बात की। व्यापारियों ने भी अपने सुझाव में बताया कि सड़क किनारे बिजली, टेलीफोन के पोल लगे है, जिस कारण काफी सड़क घिर जाती है। वही रोडवेज बसों के साथ डग्गामार वाहन भी गलत तरीके से सड़कों पर खड़े होते है, जिस कारण जाम की स्थिति बनती है। व्यापारियों ने उनका भी समाधान करने की बात कही।

बैठक में नेपाल सिंह स्वास्थ्य एवं खाद्य निरीक्षक पालिका, सुरेंद्र पाल सिंह अवर अभियंता पालिका, पवन अग्रवाल, प्रवीन ठकराल, राज सिंह, अशोक शर्मा, रवि ग्रोवर, नासिर सिददीकी, जैगम अली, अजय गुप्ता, गुरूदत्त आरोरा, कीमतीलाल, प्रदीप शर्मा सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here