मुज़फ्फरनगर: सब वोट मांगने आए थे, हमने किसी को नहीं दिया- नरेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का कहना है हर पार्टी का प्रत्याशी समर्थन मांगने किसान भवन आता है, इसी वजह से उन्होंने मतदान नहीं किया। उन्होंने किसानों के सम्मान में नई सरकार से अनेक उम्मीदें जताई हैं।

उन्होंने पूरा दिन खेत पर खेतीबाड़ी में बिताया। उन्होंने नई सरकार से कई उम्मीद जताई है। कहा कि किसानों का सम्मान करना चाहिए। गन्ने का पूरा भुगतान किया नहीं और सरकार करोड़ों रुपये के भुगतान का दावा मंचों से कर किसानों का अपमान करती है। गन्ने का जो भुगतान किसानों की गाढ़ी कमाई है। पूरे साल किसान गन्ने की पैदावार में पसीना बहाता है। मिलों से गन्ने का भुगतान आपूर्ति के बदले मिलता है। सार्वजनिक मंच से भुगतान संबंधी घोषणा किसानों का मजाक उड़ाने जैसा है।

उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर का नाम बदल कर कृषि यंत्र किया जाना चाहिए। इसे वाहन की श्रेणी में न रखकर कृषि यंत्र की श्रेणी में किया जाना चाहिए। इसकी अधिकतम आयु खत्म कर देनी चाहिए।

उन्होंने सरकार द्वारा टोल टैक्स वसूलने की निंदा की। सरकार वाहन खरीदते समय रोड टैक्स लेती है, डीजल पर भी भारी भरकम टैक्स है, इसके बाद टोल टैक्स का कोई औचित्य नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here