संजय राउत ने नवनीत राणा को बताया डांसर, बीजेपी ने ईसी से की शिकायत

भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को चुनाव आयोग से आग्रह किया कि अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नवनीत राणा पर उनके हालिया डांसर वाले बयान के लिए शिवसेना-यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। राउत ने अमरावती में कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत वानखेड़े के समर्थन में एक अभियान रैली को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। 

इस बीच, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राउत की टिप्पणियों पर आपत्ति जताई और चुनाव आयोग से उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ शिवसेना की सदस्य मनीषा कायंदे ने कहा, “भाजपा सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की तरह, संजय राउत को भी चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा फटकार लगाई जानी चाहिए।

बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अमरावती लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नवनीत राणा को ‘डांसर’ कहकर विवाद खड़ा कर दिया। अभिनय जगत से राजनीति में आईं राणा पूर्वी महाराष्ट्र के अमरावती लोकसभा सीट से 2019 में बतौर निर्दलीय निर्वाचित हुई थीं और इस बार वह भाजपा के टिकट से इस सीट पर चुनाव लड़ रही हैं। राउत ने कहा था कि लोकसभा चुनाव डांसर या ‘बबली’ (एक फिल्म का चर्चित किरदार) के खिलाफ नहीं है बल्कि यह लड़ाई महाराष्ट्र और मोदी के बीच है। वह डांसर हैं (नर्तकी), और पर्दे पर अभिनेत्री जो कुछ प्रेम भाव दिखाएंगी लेकिन उनके झांसे में नहीं आएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here