मुजफ्फरनगर: पालिका बैठक में राष्ट्रगीत के अपमान पर हिन्दू संगठन नाराज़

मुजफ्फरनगर। जनपद में 2 दिन पूर्व नगरपालिका की बोर्ड मीटिंग की बैठक में राष्ट्रगीत के अपमान प्रकरण को लेकर हिंदू संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्यवाई की मांग की है। बोर्ड मीटिंग में राष्ट्रगीत जैसे ही शुरू हुआ तो केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और यूपी मंत्री कपिल देव सहित सभी खड़े हो गए लेकिन 4 मुस्लिम सभासद महिलाएं राष्ट्रगीत का अपमान करते हुए कुर्सी पर बैठी नजर आई जिसकी वीडियो वायरल हुई। हिंदू जागरण मंच ने मुस्लिम सभासद महिलाओं की सदस्यता खत्म और उनके संपत्ति पर जांच के बाद बुलडोजर की कार्यवाई की मांग की। वही जिला प्रशासन की मानें तो जांच के बाद मामले में कार्यवाई की जाएगी।
आपको बता दें 2 दिन पूर्व सिटी की नगर पालिका में विकास कार्यों को लेकर बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया था, इस बोर्ड बैठक में 200 करोड़ का विकास कार्य पास हुआ तो इसी के साथ इस बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल और नगरपालिका के सभी सभासद स्थानीय लोगों के साथ मौजूद रहे। लेकिन नगर पालिका की बोर्ड बैठक में बोर्ड मीटिंग शुरू होने से पहले राष्ट्रगीत शुरू किया गया जिस पर केंद्रीय मंत्री सहित सभी लोग राष्ट्रगीत के सम्मान में खड़े हो गए लेकिन इसी बीच नगर पालिका की 4 मुस्लिम सभासद महिलाएं बुर्का पहनकर राष्ट्रगीत के अपमान में कुर्सी पर ही बैठी नजर आई। वही बोर्ड मीटिंग के बाद जैसे ही राष्ट्रगीत के अपमान में मुस्लिम महिलाओं का बोर्ड मीटिंग में बैठा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिंदू संगठनों में मुस्लिम सभासद महिलाओं के खिलाफ रोष पनप उठा। जिसके बाद सोमवार को हिन्दू सगठन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार के नेतृत्व में इकट्ठा होकर मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह को ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रगीत के अपमान प्रकरण में कार्यवाई की मांग की। इस मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष नरेंद्र पवार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने प्रशासन को चारों मुस्लिम सभासद महिलाओं के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए प्रशासन से इनकी सभासद की सदस्यता खत्म और इनकी संपत्ति की जांच कराने के साथ-साथ इन पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here