मुज़फ्फरनगर: केमिकल फैक्ट्री में पाइप लाइन फटने से युवक की मौत, परिजनों का हंगामा

मुजफ़्फरनगर।  नगर कोतवाली क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ स्थित अंकुर फर्टिलाइजर केमिकल फेक्ट्री में कार्य करने वाले एक मजदूर की जलकर मौत हो गई है। परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्ट्री के बाहर जमकर  हंगामा किया है। हंगामें की सूचना मिलते ही थाना नगर कोतवाली पुलिस और बुढाना चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां पहुंचकर पुलिस ने मामला शांत कराया।  

बुढाना मोड स्थित अंकुर फर्टिलाइजर फैक्ट्री में नया गांव मंधेड़ा निवासी विक्की काम करता था। देर रात्रि में फैक्ट्री में गैस पाइपलाइन फटने से आग लग गयी, जिसमें विक्की बुरी तरह जल गया, जिसकी जलने से मेरठ के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी, तो परिजन और गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुँचे, जहां पहुंचकर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची।  परिजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।  मृतक के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्की के माता-पिता भी मर चुके हैं। विक्की की 5 वर्ष पूर्व शादी हुई थी, जिसमें उसके दो बच्चे हैं और कोई सहारा नही है, जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों मृतक की पत्नी व उसके बच्चे को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here