मुजफ्फरनगर: एटीएम में चोरी की सूचना ने उड़ाई पुलिस की नींद

मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली के चंद कदमों की दूरी पर शनिवार रात पीएनबी के एटीएम काट कर चोरी करने की सूचना ने पुलिस की नींद उड़ा दी। कई घंटे बाद सच सामने आया कि मैकेनिक की गलती से करेंसी चेस्ट बाक्स खुला रह गया था। कैश बाक्स सुरक्षित था।
नई मंडी क्षेत्र में कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर बैंक रोड पर पीएनबी का एटीएम हैं।

शनिवार रात में एटीएम का गेट खुला पड़ा था और अंदर सामान व करेंसी चेस्ट बाक्स भी खुला हुआ था। कुछ क्षेत्रीय लोग घूमते हुए उधर पहुंचे तो इसकी सूचना डायल -112 पर दी।
कुछ ही देर में नई मंडी कोतवाली प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत मौके पर पहुंचे। एटीएम के करेंसी चेस्ट बाक्स के दोनों दरवाजे खुले थे। कुछ सामान भी बिखरा था। एटीएम कैश बाक्स सुरक्षित था, उसमें नगदी नहीं थी। उन्होंने बैंक अधिकारियों को जानकारी दी। तब बताया गया कि एटीएम खराब हैं, उसे बदला जा रहा हैं। मैकेनिकों की गलती से यह सब हुआ है। इस जानकारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

उधर पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान दर्जनों लोग मौके पर मौजूद रहे। एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने कहा कि क्षेत्र के चौकीदारों को सतर्क रहकर डयूटी करने को कहा गया हैैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here