मुजफ्फरनगर: मायावती ने मंच से जाट, दलित और मुस्लिमों को साधा

बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती नगर के जीआइसी मैदान में आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंची हैं। 2 बजकर19 मिनट पर उनका हेलीकॉप्टर हैलीपैड पर उतरा। बता दें कि मायावती ने लगभग दस वर्ष बाद चुनावी सभा को यहां संबोधित किया है।

जनसभा व उनकी सुरक्षा में चार एएसपी, सात सीओ और दस इंस्पेक्टर व 450 पुलिसकर्मियों व पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। नगरवासियों को जनसभा के दौरान आने-जाने में होने वाली परेशानी के मददेनजर रूट डायवर्जन किया गया है। रैली में पहुंचन वालों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया गया है।


मायावती ने मंच से जाटों और मुस्लिमों को साधा
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंच पर पहुंचकर डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और फिर जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में मुजफ्फरनगर में कोई दंगा नहीं हुआ। सपा सरकार में जाट और मुसलमानों का भाईचारा टूटा गया था। टिकट बंटवारे में प्रत्येक वर्ग के लोगों को वरीयता दी गई। सपा सरकार में मुजफ्फरनगर में इतनी दहशत पैदा की गई कि मुस्लिम समाज के प्रतिनिधि चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं थे, इसी वजह से अति पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को मैदान में उतर गया। मुस्लिम समाज को भागीदारी देने के लिए यहीं के प्रत्याशी को हरिद्वार से चुनाव मैदान में उतरा गया है।

कहा कि आजादी के बाद से सत्ता कांग्रेस के हाथों में रही है। बीजेपी की मानसिकता भी संकीर्ण है। भाजपा सत्ता में नहीं लौटेगी। अब भाजपा की नाटकबाजी या जुमलेबाजी काम आने वाली नहीं है।


जब-जब बसपा की सरकार बनी, किसानों की हर फसल का वाजिब दाम दिया गया। राशन देने से नहीं, बल्कि स्थाई रोजगार देने से ही गरीबों का भला होगा। धर्म की आड़ में हो रहे मुसलमानों के शोषण को रोका जाएगा। बसपा सरकार में निष्पक्ष तरीके से भर्ती हुई। जाट समाज के युवाओं को भी रोजगार मिला। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है।

मंच से मायावती ने चौधरी चरण सिंह को भी याद किया। उन्होंने कहा कि बसपा की सरकार बनी तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश को अलग स्टेट बनाने के लिए काम करेंगे।  

रैली में आने वाली बसों के लिए दो स्थानों पर पार्किग बनाई है। भोपा और जानसठ की तरफ से आने वाली बसों को कूकड़ा मंडी व वहलना चौक की तरफ से आने वाली बसों के लिए नुमाइश मैदान में पार्किंग बनाई है। यातायात व्यवस्था संभालने के लिए यातायात पुलिस के दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को भी लगाया गया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की जनसभा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सरकुलर रोड सहित कई मार्गों पर व्यवस्था बनाई है।

ऐसे रहेगा रूट डाइवर्जन 
-प्रकाश चौक से महावीर चौक की तरफ से आने वाले चुपहिया और भारी वाहनों पर रैली के खत्म होने तक प्रतिबंध रहेगा।
-मीनाक्षी चौक से महावीर चौक की तरफ भी आने वाले चुपहिया और भारी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी।
-टिकैत चौक से महावीर चौक की तरफ भी भारी और चुपहिया वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
-सूजडू चुंगी चौकी से सरकुलर रोड की तरफ आने वाले भारी वाहन और चुपहिया वाहनों की एंट्री बंद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here