वैश्य समाज एनडीए से नाराज, कहा- भाजपा से टिकट काटने का लेंगे बदला

बिहार की दो लोकसभा सीटों से टिकट काटे जाने से नाराज चल रहे वैश्य समाज ने भाजपा से दो का बदला चार से लेने का एलान किया है। वैश्य समाज ने प्रतिनिधियों ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से बैर नहीं है लेकिन राज्य की चार सीटों पर भाजपा-एनडीए की खैर नहीं है। समाज ने राज्य की चार लोकसभा सीटों पर एनडीए को हराने का अभियान चला रखा है। औरंगाबाद आए वैश्य चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर साहु और उपाध्यक्ष अनील कुमार अनल ने कहा कि जनसंघ के जमाने से वैश्य समाज ने भाजपा को सींचने का काम किया है लेकिन अब यहां वैश्यों को हटाने का काम हो रहा है। रक्षा मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को टिकट दिलाने के लिए मोतिहारी से वैश्य महासम्मेलन की अध्यक्ष रमा देवी का मोतिहारी से और सीतामढ़ी से सुनील कुमार पिंटू का सीतामढ़ी से टिकट कटवाने का काम किया। भाजपा ने हमारी दो सीटें काटी, हम उन्हें चार लोकसभा सीटों पर हराने का काम करेंगे।

औरंगाबाद, आरा, शिवहर और सीतामढ़ी हराएंगे
सुंदर साहु ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद की अति पिछड़ा सीट पर वैश्य समाज के बेटे चुनाव लड़ रहे थे लेकिन उस वक्त यहां के सांसद सुशील सिंह और उनके पूरे परिवार ने अपना वोट डालना तक मुनासिब नहीं समझा। वह किसी भी उम्मीदवार को वोट देते, कोई देखने नहीं जा रहा था लेकिन उन्होंने वोट नहीं डाला। अब सुशील सिंह चुनाव मैदान में आकर वैश्य समाज से भी वोट मांग रहे हैं। जब वें हमारे समाज को वोट नहीं दे सकते तो फिर किस मुंह से समाज से वोट मांग रहे हैं। इसी वजह से समाज औरंगाबाद की सीट पर भाजपा को हराने के अभियान पर हैं। औरंगाबाद में हमारे समाज का 1 लाख 72 हजार वोट है।

इतना वोट किसी भी उम्मीदवार को हराने के लिए काफी है और यह वोट राजद के उम्मीदवार अभय कुशवाहा को देकर भाजपा को यहां हराया जाएगा। कहा कि आरा की सीट पर भाकपा माले के सुदामा प्रसाद लोकसभा चुनाव लड़ रहे है। वह अपने समाज के है। इस नाते स्वाभाविक रूप से उन्हें वोट करना समाज का दायित्व बनता है और समाज अपने दायित्व का निर्वहन करेगा। शिवहर और सीतामढ़ी की सीट पर भाजपा ने क्रमशः रामा देवी व सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटा है। इसी कारण इन दोनों सीटों पर समाज भाजपा को हराएगा।

इस कारण राजद को वोट
सुंदर साहु ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 16 सीटो पर वैश्य समाज के नेताओं को उम्मीदवार बनाया था। समाज ने दिल खोलकर उम्मीदवारों का साथ दिया और सभी 16 उम्मीदवार चुनाव जीते क्योंकि राज्य में हमारे समाज की आबादी 22 प्रतिशत है। इसी वजह से समाज ने भाजपा से मगध और शाहाबाद प्रमंडल में एक-एक सीट समेत राज्य में अपनी आबादी के अनुरूप 10 लोकसभा सीटों की मांग की थी लेकिन इस मांग को स्वीकार करने के बजाय उल्टे समाज की दो सीटों की टिकटे काट दी।

वही इंडी गठबंधन ने हमारे समाज का सम्मान किया। राजद ने शिवहर की सीट रितू जायसवाल को दी जबकि भाकपा माले ने आरा की सीट सुदामा प्रसाद को दी। इन्हीं वजहों से समाज ने इन चार सीटों पर इंडी गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन कर भाजपा को हराने का काम कर रहा है।

राजद अब पहले वाला नहीं
कहा कि राजद अब पहले वाला नहीं है। लालटेन अब लालू प्रसाद के हाथ में नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के हाथ में है। तेजस्वी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रहे हैं। वह हर समाज को सम्मान दे रहे हैं। इस वजह से लोग राजद के साथ जुड़ रहे हैं। वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष अनील कुमार अनल ने कहा कि बिहार में 40 में से 4 लोकसभा सीटों पर हार हो जाने के बावजूद भाजपा कमजोर नहीं होंगे। प्रधानमंत्री तो पुनः नरेंद्र मोदी ही बनेंगे।

उनसे समाज को कोई बैर नहीं है। हमारा मकसद समाज के साथ हुई नाइंसाफी का हिसाब चुकता करना है। भाजपा को आगे से समाज का टिकट नहीं काटने के लिए सावधान करना है। इसलिए हम दो टिकट काटे जाने के बदले भाजपा को चार लोकसभा सीटों पर हराने में लगे है। समाज इन चार सीटों को छोड़कर अन्य शेष सीटों पर एनडीए की मदद कर चुनाव जिताने का काम करेगा।   

हम भामाशाह के वंशज हैं
महाराणा को जिता सकते तो हरा भी सकते-कहा कि हम भामाशाह के वंशज है। दिल से साथ देना जानते है और नाइंसाफी होने पर बदला चुकाना भी जानते हैं। भामाशाह ने प्रताप को मदद कर फिर से महाराणा बनाने का काम किया था। आज हमारे साथ नाइंसाफी हुई। इसी कारण हम दो का बदला चार से ले रहे है। शेष सीटों पर तो हम सहयोग कर ही रहे है। प्रेसवार्ता में प्रेमनाथ साहू, पूर्व नगर पार्षद उपेंद्र नाथ, बीजेपी नेता अनील गुप्ता एवं टूना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here