मुजफ्फरनगर: शहर में अवैध प्लाटिंग पर चला एमडीए का बुल्डोजर

मुजफ्फरनगर। विकास प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को शहरी क्षेत्र में काटी जा रही अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया। कुल 95 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इससे पहले इन कॉलोनियों को एमडीए नोटिस जारी कर चुका है।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने नई मंडी और कोतवाली क्षेत्र में हो रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की। एमडीए सचिव आदित्य प्रजापति के निर्देशन में पुलिस बल के सहयोग से अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर चलाया गया। ग्राम मुस्तफाबाद, गंदे नाले के पास में लगभग 10 बीघा भूमि पर अंकित बंसल की अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अतिरिक्त मिमलाना रोड पर 15 बीघा भूमि पर गजेन्द्र सिंह ठाकुर, कमल प्रधान और मिमलाना रोड सम्राट इंटर प्राइजेज के सामने 35 बीघा भूमि पर राजवीर, नीरज की अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई की गई।

ग्राम शाहबुद्दीनपुर में 35 बीघा भूमि पर सुरेन्द्र, पुष्पेन्द्र, सुधीर, निशान्त, महेन्द्र के अनधिकृत निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया गया। इस मौके पर एसडीएम सदर परमानंद झा, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही, सहायक अभियंता भरत पाल, अवर अभियंता जयकरन सिंह, विनय गर्ग, राजीव त्यागी, अवनीश गर्ग आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here