फर्जी एमआरआई मामले में डॉ. सुभाष बालियान के सेंटर पर छापामारी

मुजफ्फरनगर। फर्जी एमआरआई रिपोर्ट प्रकरण में डॉक्टर सुभाष बालियान के सेंटर पर चिकित्सा विभाग की टीम ने छापामारी की है। टीम ने दस्तावेज भी खंगाले हैं। सिटी मजिस्ट्रेट व एडिशनल सीएमओ के नेतृत्व में टीम जांच में जुटी हैं।
एमआरआई की फर्जी रिपोर्ट के मामले में डीएम ने  जांच के आदेश दिये थे।

आपको बता दें कि  मेरठ के एक दैनिक समाचारपत्र के जिला प्रभारी की पत्नी की फर्जी एमआरआई रिपोर्ट के मामले में  जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर डॉक्टर सुभाष बलियान के एमआरआई सेंटर पर जांच शुरू कर दी गयी है।  सिटी मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी कागजों की छानबीन कर रही है। 

पत्रकार की पत्नी की फर्जी एमआरआई की रिपोर्ट तैयार करने के मामले में मीडिया सेन्टर के पदाधिकारियों ने कल  जिलाधिकारी व एसपी से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें आरोपी एमआरआई संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किये जाने तथा गैर कानूनी तरीके से चल रहे इस एमआरआई सेन्टर को सीज किये जाने की मांग की थी । जिलाधिकारी ने तुरन्त एक्शन लेते हुए इस मामले में एक जांच कमेटी गठित करते हुए कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया था । आज सिटी मजिस्ट्रेट अतुल श्रीवास्तव  के नेतृत्व में जांच टीम मौके पर पहुंच गयी है और पूरे मामले की जांच कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here