आगरा: अभिभावक बच्चों को कंटीले तारों के बीच से निकाले पर मजबूर

आगरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें अभिभावक स्कूली बच्चों को कंटीले तारों के बीच से निकालते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो एक अभिभावक ने प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस (पापा) के डीपीएस व्हाट्सएप ग्रुप पर भी भेजा है। बताया जा रहा है कि स्कूल का मार्ग संकरा होने के कारण जाम लगने की स्थिति पर अभिभावक अपने मासूम बच्चों को कंटीले तारों के बीच में से निकालने को मजबूर हैं। 

यह वीडियो डीपीएस स्कूल जूनियर विंग दयालबाग का बताया गया है। इस पर पापा संस्था के राष्ट्रीय संयोजक दीपक सिंह सरीन ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि इतने संकरे मार्ग पर स्कूल बनाने की अनुमति प्राप्त कर लेना यह दर्शाता है कि स्कूल प्रबंधन के साथ-साथ जो विभाग एनओसी जारी करते हैं कहीं ना कहीं उन सब की मिलीभगत है। जाम के कारण मासूम बच्चे कंटीले तारों के बीच में से निकलने को मजबूर हैं। यह खतरनाक हो सकता है। 

दीपक सिंह सरीन ने कहा कि इसकी पूर्ण रूप से जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए उक्त वीडियो अपर नगर जिला अधिकारी के पास भेजा है। साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ, गृह मंत्रालय और शिक्षा विभाग को भी शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here