मुजफ्फरनगर: पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने ईओ पर लगाए गंभीर आरोप

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद की अध्यक्षा अंजू अग्रवाल ने नगरपालिका के ईओ हेमराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए अपर मुख्य सचिव नगर विकास से शिकायत की है। उन्होंने ईओ पर 986.24 लाख की आर्थिक क्षति पहुंचाने का कुप्रयास करने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि निशुल्क रूप से होने वाले लेगेसी वेस्ट निस्तारण कार्य में ईओ के द्वारा डीएम के आदेश को दरकिनार करते हुए शासन एवं बोर्ड को गुमराह व भ्रमित किया है। पालिकाध्यक्ष ने ईओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया तत्कालीन डीएम सेल्वा कुमार जे. की अध्यक्षता में 6 नवम्बर 2020 को बैठक हुई। जिसमें निर्देशों एवं निर्गत कार्यवृत्त के अनुपालन में विभागीय आख्या पर अमृतपाल कौर आईएएस तत्कालीन ईओ की संस्तुति 8 दिसम्बर 2020 पर अधोहस्ताक्षरी के प्रदत्त आदेश के अनुपालन में रिकार्ट इनोवेशन प्रा लि गोल्फ कोर्स रोड , गुडगांव ( हरियाणा ) के द्वारा लिगेसी बेस्ट के सम्बन्ध में लिखित में उपलब्ध कराया गया था। संबन्धित फर्म लण्डफिल साइट के लिगेसी वेस्ट का निपटान स्वयं के व्यय पर करेगी। नगरपालिका से इस संबन्ध में कोई भी किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग नहीं करेगी, अर्थात नगरपालिका की लैण्डफिल साईट पर संग्रहित समस्त लिगेसी बेस्ट का निशुल्क निपटान किया जायेगा। इसके बावजूद भी उक्त आदेशों की अवहेलना/दरकिनार करते हुए ईओ हेमराज सिंह के द्वारा बिना किसी विभागीय कार्यवाही / आख्या के अधोहस्ताक्षरी / बोर्ड/निदेशालय एवं शासन स्तर तक समस्त को भ्रमित एव गुमराह कर शासन / सरकार के राजस्व हितों के विपरीत निशुल्क रिकार्ट इन्वोशेन फर्म से महत्वपूर्ण लिगेसी वेस्ट निस्तारण का कार्य ना कराकर 986.24 लाख रूपये के अनावश्यक बोझ में धकेलने का प्रयास किया गया है । पालिकाध्यक्ष ने शासन से मार्गदर्शन करने और ईओ के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here