मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने दो डकैतों को लाखों रुपयों की ज्वैलरी के साथ गिरफ़्तार किया

मुज़फ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने सोमवार को एक ऐसी डकैती का खुलासा किया है, जो पुलिस के लिए सिर का दर्द बन हुई थी। जिसमें पुलिस ने दो डकैतों को लाखों रुपयों की लूटी गई ज्वैलरी के साथ गिरफ़्तार किया है। हालांकि अभी भी इस डकैती का मास्टरमाइंड सहित तीन अन्य डकैत इस मामले में वांछित चल रहे हैं।

दरअसल चरथावल थाना क्षेत्र के क़्यामपुर गांव में बीती 21 मई की देर रात कुछ हथियारबंद बदमाशों ने फरजल नाम के एक ग्रामीण के घर धावा बोलकर परिवार के लोगो को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर एक बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया था। उस समय घटना को अंजाम देकर बेखौफ डकैत फ़रार हो गये थे। इस मामले आलाधिकारियों ने चरथावल थाने में धारा 392 ,342 और 395 में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए एसओजी ,सर्विलांस सहित कई टीमों को लगाया हुआ था। जनपद की पुलिस का सर का दर्द बनी इस डकैती की घटना के लगभग एक महीने बाद पुलिस ने इस मामले में दो डकैत मुज्जमिल और सालिक निवासी शामली जनपद को गिरफ्तार किया है। जबकि इस गैंग के तीन सदस्य जाबिर, रिज़वान और बल्लू उर्फ़ मुक़र्रम अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिनकी गिरफ़्तारी का प्रयास पुलिस टीम लगातार कर रही है। वही गिरफ़्त में आये आरोपियों से पुलिस एक तमंचा कारतूस ,एक स्विफ्ट कार और लाखो रुपयों की लूटी गई सोने चाँदी की ज्वैलरी भी बरामद की है। आपको बता दे की  इन डकैतों का एक लम्बा चौड़ा आपराधिक ईतिहास है जिसे पुलिस द्वारा खंगाला जा रहा है। बहराल पुलिस ने पूछताछ के बाद गिरफ़्त में आये इन डकैतों को जेल भेज दिया है। 

इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया की 21/22 की रात को चरथावल थाना क्षेत्र के क़्यामपुर गांव में एक घटना हुई थी जिसमे एक घर में कुछ बदमाश घुसे थे। और वहाँ से ज्वैलरी लूट कर ले गए थे। इस मामले में थाना पुलिस एसओजी सर्विलांस सहित सभी हमारी टीमें इसमें लगी हुई थी। कल इस घटना में संलिप्त दो लोगो को हमने गिरफ़्तार किया है। मुज्जमिल और सालिक जो शामली जनपद के रहने वाले है। इनके तीन साथी और है जो की घटना में शामिल थे इनके पास से घटना में लूटी गई कुछ ज्वैलरी भी हमने बरामद की है। इन बदमाशों का लम्बा छोड़ा क्रिमनल ईतिहास है।इन्होने पूछताछ में बताया है की इस घटना में पांच लोग शामिल थे बाकि पूछताछ की जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here