मुज़फ्फरनगर: अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। देशभर में सोमवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किया गया। जिसके चलते उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में भी आज कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर धरना प्रदर्शन करते हुए अग्निपथ योजना को वापिस लिए जाने की माँग की।  गौरतलब है कि विपक्षी पार्टियाँ हर मुमकिन कोशिश कर केंद्र सरकार पर दबाव बनाकर अग्निपथ योजना को वापिस लिए जाने की माँग कर रही है। बावजूद इसके सरकार ने अग्निपथ योजना के अंतर्गत तीनों सेनाओ में भर्ती की रुपरेखा पर काम भी करना शुरू कर दिया है। जिसको देखते हुए विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज अग्निपथ के विरोध में देश भर में प्रदर्शन करने की घोषणा थी। जिसके चलते आज मुज़फ्फरनगर जनपद में भी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर विधानसभा क्षेत्र स्थित जिला कलेक्ट्रेट पर पहुँचकर शांतिपूर्व तरीक़े से धरना प्रदर्शन कर अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की माँग की। 
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया कि आज कांग्रेस पार्टी मुज़फ्फरनगर और सभी जगहों पर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह कर शांतिपूर्वक विरोध देश भर की सभी विधानसभाओ में कर रही है। अग्निपथ योजन के चार साल में युवा ट्रेनिंग लेकर घर आ जायेगा जिसके बाद वह बेरोजगार होकर भटक सकते है और अपराध की तरफ भी जा सकते है।ये देश के युवा भविष्य के साथ खिलवाड़ है। केंद्र सरकार को इसे तुरंत वापस ले लेना चाहिए अगर ऐसा नहीं होता तो विपक्षी पार्टी होने के कारण कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती रहेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here