मुजफ्फरनगर: रालोद नेता राजपाल ने जिले की पुलिस पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में  रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान ने बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की गढ़ी सखावत पुलिस चौकी के इंचार्ज सचिन त्यागी पर क्षेत्र के लोगों को परेशान करने का आरोप लगाया है। मेरठ-करनाल हाईवे की वीडियो भी शेयर की गई है।

वहीं एसएसपी अभिषेक यादव ने बुढ़ाना की गढ़ी सखावतपुर चौकी के मेरठ करनाल हाइवे की वायरल हो रही  वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से चौकी इंचार्ज सचिन त्यागी और सिपाही सौरव को लाइन हाजिर कर दिया। सब इस्पेक्टर संजय कुमार को गढ़ी सखावतपुर चौकी इंचार्ज बनाया गया।

बुढ़ाना विधायक ने कहा कि गढ़ी चौकी से गुजरने वाले वाहनों से अवैध वसूली हो रही है, अगर कोई व्यक्ति रुपये देने से मना करता है, तो बदसलूकी की जाती है। ट्रक चालकों को इस क्षेत्र से गुजरना मुश्किल हो गया है। विधायक ने डीजीपी, डीएम और एसएसपी को वीडियो शेयर की गई है। 

चेतावनी दी गई है कि मामले को विधानसभा में उठाया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो मेरठ-करनाल हाईवे पर क्षेत्र के लोगों के साथ बैठकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। पुलिस अधिकारियों से चौकी इंचार्ज की भूमिका और क्षेत्र में उनके विषय में जानकारी जुटाकर निष्पक्ष जांच की बात कही गई। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here