एलन मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा Twitter

पिछले कई दिनों से ट्विटर के बेचे-खरीदे जाने की खबरें चल रही थीं, जिसपर अब विराम लग गया है. अब ट्विटर पूरी तरह से दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क का हो गया है. एलन मस्क अब ट्विटर के मालिक बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक ट्विटर इंक ने इसे अरबपति एलन मस्क को 44 अरब डॉलर यानी 3,368 अरब रुपये में बेचा है. यानी कि एलन मस्क ने सौदा खरा-खरा तय कर लिया है.

कंपनी बोर्ड ने इस संबंध में प्रेस रिलीज जारी कर इसकी मंजूरी दे दी है. इस हिसाब से मस्क को ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4148 रुपये) चुकाने होंगे. ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टेलर ने सोमवार रात 12 बजे के बाद एक प्रेस रिलीज जारी कर एलन मस्क के साथ हुई इस डील के बारे में जानकारी दी है.

इस डील के बाद टेस्ला के सीईओ को 217 मिलियन उपयोगकर्ताओं वाली कंपनी का मालिकाना हक दे दिया है. ट्विटर अटलांटिक के दोनों किनारों पर राजनीतिक और मीडिया एजेंडे को आकार देने में एक प्रभावशाली भूमिका निभाता रहा है. इस लेन-देन को स्वीकार करने के लिए ट्विटर की शुरुआती अनिच्छा उस समय फीकी पड़ गई, जब मस्क ने सौदे के लिए एक फंडिंग पैकेज की पुष्टि की और शेयरधारकों ने गर्मजोशी से इसका स्वागत किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here