मुजफ्फरनगर: सामाजिक कार्यकर्ता सुमित मलिक ने शुरू की भूख हड़ताल

मुजफ्फरनगर की औद्योगिक इकाइयों में वायु प्रदूषण फैलाने वाला ईंधन जलाने के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के प्रणेता सुमित मलिक ने मंगलवार को भूख हड़ताल शुरू कर दी। पन्नी-कचरा माफिया पर कार्रवाई की मांग करते हुए सुमित मलिक ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आफिस पर धरना प्रारंभ करते हुए मंगलवार से भूख हड़ताल की घोषणा की। सुमित मलिक ने आरोप लगाया कि वायु प्रदूषण फैलाने में अहम भूमिका निभा रहे जनपद के पन्नी-कचरा माफिया को भाजपा के कुछ नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। जिन पर न तो पुलिस और न ही संबंधित विभाग कार्रवाई करता है।

भाजपा नताओं के संरक्षण में फैलाया जा रहा प्रदूषण: सुमित

मंगलवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आफिस पर धरना देकर बैठे आरटीआइ कार्यकर्ता सुमित मलिक ने पन्नी-कचरा जलाकर जनपद में वायु प्रदूषण किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जो बाहरी जनपद और अन्य राज्यों से जिले में पन्नी और कचरा आता है उसे रात्रि के समय मुजफ्फरनगर में प्रवेश दिया जाता है। आरोप लगाया कि ऐसा कचरा गाड़ियों में लादकर जनपद में प्रवेश कराया जाता है तो उसे पुलिस प्रशासन नहीं पकड़ता। कहा कि पिछले 2 सालों में उन्होंने कई पेपर मिलों में पन्नी-कचरा माफिया और वायु प्रदूषण फैलाने के अन्य जिम्मेदार और औद्योगिक इकाइयों के विरुद्ध कानूनी करवाई कराई। लेकिन उसके बावजूद औद्योगिक इकाइयां पन्नी-कचरा जलाकर प्रदूषण फैला रहे हैं। जिससे आम नागरिक बीमार पड़ रहे हैं। आरोप लगाया कि प्रदूषण विभाग सख्त कार्यवाही नहीं कर पा रहा। पेपर मिल में पन्नी और कचरा जलता पकड़ा गया। उन पर सील भी लगी लेकिन कुछ समय के अंतराल में औपचारिकता पूर्ण कर सील खोल दी गई।आरोप लगाया कि जनपद के कई बड़े भाजपा नेता इस षड्यंत्र में शामिल हैं, जो अपने निजी लाभ को देखते हुए पेपर मिल मालिकों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खतौली आएंगे। वह कल उनके सामने जनपद मुजफ्फरनगर में सरकारी रिकवरी, घोटाले और भ्रष्टाचार के संदर्भ में प्रार्थना पत्र देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here