मुजफ्फरनगर: किसान की हत्या से दहल उठा पूरा गांव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली में कोतवाली क्षेत्र के गांव पलडी में एक किसान की धारदार हथियार से वार कर हत्या (Murder) कर दी गई। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक के पुत्र ने पड़ोसी किसान पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पलडी निवासी अर्जुन सैनी ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पिता धर्मवीर सैनी से पड़ोसी किसान जमीन खरीदना चहाता था। उसके पिता ने जमीन बेचने से मना कर दिया था। जिस कारण उक्त किसान से विवाद भी चल रहा था।

आरोप है कि आरोपी किसान ने उनके खेत में जाने वाले पानी को भी बंद कर दिया था। गुरुवार शाम को उसके पिता धर्मवीर सैनी (50) खेत पर चारा लाने के लिए गए थे। जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनकी तलाश शुरू की गई। पिता को तलाशने के लिए वह और उसका भाई मोहित, बहन पूजा खेत की ओर जा रहे थे। सामने से आरोपी किसान उदास आता दिखाई दिया और फिर वह उन्हें देखकर खेत में जा घुसा।

जब उन्होंने खेत पर जाकर देखा तो उनके पिता का शव लहूलूहान हालत में पड़ा था। पीड़ित ने अपने पिता की हत्या की सूचना पुलिस को दी थी। रात को पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक का शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

उधर, मृतक के पुत्र अुर्जन सैनी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। किसान की हत्या से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here