मुज़फ्फरनगर: रहमतपुर में मामूली बात पर चाचा-भतीजा पक्ष में संघर्ष

भोपा (मुजफ्फरनगर)। गांव रहमतपुर में बारिश के दौरान दीवार पर पन्नी फैलाने को लेकर चाचा-भतीजा पक्ष में लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए। झगड़े में तीन महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। एक घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।

गांव रहमतपुर निवासी राकेश और उसके भतीजे अंकित में काफी समय से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों के मकान बराबर-बराबर में है, जिनका एक ही मुख्य दरवाजा हैं। शनिवार को जैसे ही बूंदाबांदी शुरू हुई तो अंकित ने बारिश के चलते दीवार पर पन्नी डाल दी। राकेश ने अंकित से पन्नी डालने से मना किया। कह कि पन्नी के ऊपर से पानी बहकर उसके मकान तक पहुंचेगा। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी के बाद गाली गलौज हो गई।

देखते ही देखते दोनों पक्ष लाठी-डंडे और धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। अंकित पक्ष से अंकित, उसकी मां बिमलेश सहित तीन लोगों को चोट आई। दूसरे पक्ष के राकेश, उसकी पत्नी शीला व बेटी को चोट आई हैं। राकेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here