मुज़फ्फरनगर: कैमिकल युक्त राख में झुलस रहे ग्रामीण, ठेकेदार इरफ़ान गिरफ्तार

मोरना। गंगनहर पटरी पर पेपर मिल से निकलने वाली फैक्ट्री की राख पटरी पर पिछले कई वर्षों से पड़ी हुई है, जिसमें नगंला बुजुर्ग निवासी एक युवक गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई व अन्य दो व्यक्ति मौत व जिंदगी से अस्पताल में लड़ रहे हैं। युवक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों ने पुलिस व प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीडि़त परिवार ने कैमिकल युक्त राख का खुलासा करने की मांग प्रशासन से की है, वहीं भिक्की निराना निवासी दो युवक झुलसने के बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए कैमिकल युक्त राख के चारों ओर खानापूर्ति करते हुए बेरिकेटिंग कराई गई है। प्रशासन को अभी बड़ी घटना का इंतजार है। राख डालने वाले ठेकेदार इरफ़ान उर्फ़ भूरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

भोपा थाना क्षेत्र के नगंला बुजुर्ग गंग नहर पटरी पर केमिकल युक्त राख में नगला बुजुर्ग निवासी मोहम्मद नबी उम्र करीब 26 वर्ष 9 जुलाई दिन शनिवार को अपनी बकरियों के लिए चारा लेने के लिए गंग नहर पटरी पर गया था। चारा काटते समय वह गंग नहर पटरी पर पड़ी पेपर मिल से निकलने वाली काली राख में घुस गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर-शराबा सुन मौके पर किसान इकट्ठाहो गए, जिसे गंभीर हालत के चलते हैं अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर अवस्था के चलते डॉक्टरों ने घायल को मेरठ के लिए रेफर कर दिया था, जहां पर उसका सुभारती मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान गुरुवार की देर रात युवक मोहम्मद नबी ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार की देर शाम युवक का शव नगला बुजुर्ग में पहुंचा। युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया तथा गमगीन माहौल में युवक को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। युवक के शव से पहले ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया, वहीं परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने राख डालने वाले ठेकेदार को भोपा गंग नहर पुल से गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है तथा अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।

युवक की मौत पर गांव में पुलिस फोर्स किया गया तैनात: थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग में युवक मोहम्मद नबी केमिकल युक्त राख में झुलसने के बाद गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसमें उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे कोई अप्रिय घटना न हो।

सिंचाई विभाग की लापरवाही से हो रहे हादसे: भोपा थाना क्षेत्र की गंगनहर पटरी पर पिछले करीब 10  वर्षों से पेपर मिलों से निकलने वाली काली राख का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है, लेकिन सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस बात को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सिंचाई विभाग द्वारा ठेकेदारों से सांठगांठ कर यह काल राखी का कारोबार कराया जा रहा है, जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण झुलस चुके हैं तथा एक युवक की मौत हो चुकी हैं। अन्य दो युवक मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं। अब देखना यह है कि सिंचाई विभाग पर प्रशासन द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।

हादसों के लिए जिम्मेदार कौन: गंग नहर पटरी किनारे डाली गई काली राख में लगातार ग्रामीणों के झुलसने का आखिर कौन जिम्मेदार है यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार गंग नहर पटरी किनारे डाली गई काली राख में आखिर ऐसा क्या है, जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण झुलस रहे हैं, जिसकी चपेट में आने से तीन व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गए, जिसमें एक युवक मोहम्मद नबी की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से काली राख की सच्चाई सामने लाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here