मुजफ्फरनगर: वीके सिंह बोले- केंद्र की नीतियों से देश कर रहा प्रगति

केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह शनिवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार की योजनाओं से देश आगे बढ़ रहा है। युवाओं को रोजगार मिल रहा है। 

चौधरी चरण सिह मार्केट स्थित मुजफ्फरनगर गैस सर्विस के 50 वर्ष पूरे होने पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। एजेंसी की मालिक मोहिनी सिंह और उनके पुत्र ब्रिग्रेडियर सिवेंद्र सिंह की केंद्रीय मंत्री ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान के युद्ध में 1971 में सर्वोच्च बलिदान देने वाले कर्नल ओंकार सिंह के बलिदान के पश्चात सरकार ने वर्ष 1972 में स्वर्गीय कर्नल ओंकार सिह की पत्नी मोहिनी सिंह को  गैस एजेंसी आवंटित की थी।

वहीं अध्यक्षता इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एरिया मैनेजर रोहित गुप्ता ने की। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, ईलम सिह गुर्जर, सुभाष तायल, मोहित भारद्वाज, रजा जैदी, अनिल गुप्ता, पवन कुमार, अमर दीक्षित, सौरभ त्यागी का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here