मुजफ्फरनगर: इस मतदान केंद्र पर शुरू नहीं हुई वोटिंग, अनशन पर बैठे ग्रामीण

मुजफ्फरनगर में बेहड़ा-टंढ़ेडा मार्ग के निर्माण को लेकर ग्रामीणों का अनशन जारी है। इसको लेकर अभी तक सुबह से इस केंद्र पर मतदान भी नहीं हो सका है। ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर ही रात गुजारी है।

गांव टंढ़ेड़ा के लोग लंबे समय से गांव के मुख्य मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे है। सड़क निर्माण नहीं हो से बृहस्पतिवार को ग्रामीण गांव में बनाए गए मतदान केंद्र के बाहर अनशन पर बैठ गए। देर शाम नायब तहसीलदार विपिन कुमार व ब्लॉक प्रमुख जानसठ नरेंद्र चौधरी ने ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन सहमति नहीं बन पाई।इसके बाद पूरी रात ग्रामीण अनशन पर ही बैठे रहे।

वहीं, जिले भर के सभी मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ, लेकिन टंढ़ेड़ा में अनशन वाले केंद्र पर अभी तक मतदान शुरु नहीं हो सका है। मौके पर ककरौली थाना पुलिस भी मौजूद है। इस दौरान पूर्व प्रधान धर्मेंद्र, दुर्गेश, विजयकांत, इरफान, मोहम्मद अली, रणवीर, यशपाल, मोनू, ब्रह्मपाल, पूर्व प्रधान पवन सिंह, बालिस्टर मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here