मुज़फ्फरनगर:कोरोना नियंत्रण में पुलिस की भूमिका पर वेबिनार संपन्न !

गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट, मुज़फ्फरनगर द्वारा आज कोरोना नियंत्रण में पुलिस की भूमिका पर एक वेबिनार आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ समाज शास्त्री डॉ. कलम सिंह द्वारा की गई।

कार्यक्रम में देश के कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पुलिस की कोरोना काल में क्या भूमिका रही है, इस विषय पर अपने विचार रखें।

कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में चरणजीत लाल (पूर्व द्वितीय कमान सीमा सुरक्षा बल जम्मू- कश्मीर) द्वारा समाज में पुलिस के अहम रोल पर प्रकाश डाला गया। इसके साथ-साथ पुलिस ने जो समाज के अंदर इस महामारी के दौरान भूमिका निभाई है, उसके बारे में जानकारी दी एवं वेबिनार से जुड़े लोगों को वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हरियाणा के पूर्व डीजीपी एवं शिक्षाविद डॉक्टर के पी सिंह के द्वारा बताया गया कि कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान पुलिस द्वारा एक रक्षक, सेवादार एवं मददगार के रूप में भूमिका निभाई गई। उनकी इस निस्वार्थ भूमिका को भारतवर्ष के नागरिक वर्षों तक याद रखेंगे।

इस कोरोना महामारी के दौरान पुलिस वालों ने वह कर दिखाया जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। सामान्यतः भारत में माना जाता है कि पुलिस महकमा बड़ा क्रूर है, लेकिन इसके उलट इस वैश्विक महामारी ने पुलिस का एक मानवीय चेहरा सबके सामने रखा है। जिसमें मानवीय संवेदनाएं हैं, चाहे वह भूखो को रोटी खिलाना हो या लावारिस लाशों का दाह संस्कार या कोरोना संक्रमित मरीजों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाना हो। इसी क्रम में तीसरे वक्ता के रूप में वेदपाल चपराना (पूर्व कमांडेंट होमगार्ड उत्तर प्रदेश) ने होमगार्ड पुलिस द्वारा कोरोना काल में किस तरह से आम जनता की निस्वार्थ भावना से सेवा की गई इस पर विचार रखें।

कार्यक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर से जावेद राही वरिष्ठ समाजशास्त्री, एडवोकेट असलम एवं बहन तंजीम, रामराज थाना प्रभारी विजेंद्र नागर, जितेंद्र, ट्रस्ट के हरियाणा प्रभारी आदेश खारी, जसवीर, उत्तराखंड से अश्वनी एवं शहीद धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान के अध्यक्ष तसवीर चपराणा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रदीप चौहान , कैप्टन कुलदीप चौहान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ० रणवीर सिंह, डॉ० राकेश राणा एवं डॉ० कुलदीप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में तकनिकी साहयता इंजि० मिहिर तोमर द्वारा की गई। कार्यक्रम के अंत में हिमांशु तोमर, अध्यक्ष गुर्जर सम्राट मिहिर भोज ट्रस्ट के द्वारा सभी वक्ताओं एवं श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here