मुज़फ्फरनगर: अग्निवीर बनने का सपना लेकर आए शामली के युवा निराश

दिल में अग्निवीर बनने का सपना लेकर आए शामली के युवाओं को निराश होना पड़ा। मुजफ्फरनगर जिले में लगातार हो रही बारिश ने ऐसा कहर बरपाया कि सेना के अधिकारियों को एक दिन की भर्ती प्रक्रिया रोकनी पड़ी।

बताया गया कि शुक्रवार को बारिश के कारण शामली जिले की तीनों तहसीलों की अग्निवीर भर्ती परीक्षा रोकी गई है। अब यह भर्ती 11 अक्तूबर को कराई जाएगी।

बारिश में वापस जाते युवा।

बारिश के कारण चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा रोक दी गई है। शामली जिले की शामली सदर, ऊन और कैराना तहसील के युवा भर्ती में शामिल होने पहुंचे थे, लेकिन बारिश के कारण वापस लौटना पड़ा।

बारिश का कहर।

सेना के अधिकारियों के अनुसार अब इन अभ्यर्थियों को 11 अक्तूबर को सुबह छह बजे दोबारा शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया गया है। पूरी तैयारी के साथ पहुंचे युवाओं को निराश होकर वापस लौटना पड़ा।

बारिश में वापस जाते युवा।

भर्ती परीक्षा रोके जाने की सूचना मिलने के बाद युवा बारिश में ही अपने-अपने रूटों की ओर जाते दिखाई दिए। हालांकि इन युवआों का सपना टूटा नहीं है, बल्कि उन्हें भर्ती के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। 

वापस जाते युवा।

बताया गया कि गुरुवार शाम से ही युवाओं के मुजफ्फरनगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों को वेदांता फार्म हाउस में ठहराया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here