पंजाब: आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर लंडा और पाक स्थित आतंकी हरविंदर रिंडा द्वारा नियंत्रित और आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक एके-56 राइफल, 2 मैगजीन और 90 कारतूस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 

SI की गाड़ी के नीचे बम लगााने का आरोपी गिरफ्तार 

अमृतसर के सीआईए स्टाफ में तैनात सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह की सी-ब्लॉक एरिया में स्थित रिहायश के बाहर खड़ी बोलेरो कार के नीचे 16-17 अगस्त की मध्यरात्रि आईईडी लगाने वाले युवराज सभरवाल को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने आरोपी सभरवाल को शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे सात दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। 

16-17 अगस्त की मध्यरात्रि तड़के करीब 2.03 बजे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने रंजीत एवेन्यू के सी ब्लॉक एरिया में एसआई के घर के सामने खड़ी बोलेरो कार के नीचे करीब 2.5 किलो वजन की आईईडी फिट कर दी थी। पंजाब पुलिस की टीम ने पुख्ता सूचना के बाद मुख्य आरोपी युवराज सभरवाल को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया। 

प्रोडक्शन वारंट पर अमृतसर लाने के बाद पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर मामले में पूछताछ के लिए 10 दिन का रिमांड मांगा। न्यायाधीश ने पुलिस का पक्ष सुनने के बाद आरोपी को 7 दिन के रिमांड पर पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में कमिश्नरेट पुलिस 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी को पेशी के लिए कोर्ट लेकर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर इसके अन्य साथियों का पता लगाया जाएगा और कनाडा बैठे गैंगस्टर और पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के साथ संबंधों बाबत जानकारी हासिल की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here