मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शराब तस्करों को दबोच लिया। इनके कब्जे से हजारों रुपए की कीमत की 23 पेटी हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। दोनों शराब तस्करों से अवैध हथियार और एक कार भी बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार निकाय चुनाव के मद्देनजर शराब हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही थी।

सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि निकाय चुनाव के मद्देनजर एसएसपी संजीव सुमन ने शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग हरियाणा से अवैध शराब की तस्करी कर जनपद में उसकी बिक्री कर रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर थाना चरथावल पुलिस ने कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया था। उन्होंने बताया कि गांधी इंटर कॉलेज के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बोलेरो कार को रुकने का इशारा किया। जिसमें सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों ने कार से निकलकर पुलिस पर फायरिंग की।

23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद
इसी दौरान पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए आरोपियों को दबोच लिया। उन्होंने बताया कि कार की तलाशी ली गई तो उसमें 23 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। दोनों बदमाशों से दो तमंचे तथा जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों की बोलेरो कार भी ज़ब्त कर ली है।

सीओ सदर यतेंद्र नागर ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है। दोनों शराब तस्करों से यह भी पूछा जा रहा है कि वह शराब कहां कहां तस्करी करने वाले थे। उन्होंने बताया कि दबोचा गया, शराब तस्करों में कमलजीत निवासी यमुनानगर और दीपक निवासी अंबाला शामिल है।