मुजफ्फरनगर में एसएसपी कार्यालय पर पाल समाज के लोगों ने कई दिन से लापता परिवार की बरामदगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के लोगों ने चेतावनी दी कि यदि परिवार के सभी सदस्य सकुशल बरामद नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा।

भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति के नृतत्व में गांव तुगलपुर कमहेड़ा के पाल समाज के सैकड़ों लोगों ने घर से पुरकाजी के लिये निकले अश्वनी पाल और पत्नी हिना व दो बच्चों के गायब होने पर उनकी बरामदगी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने एसएसपी के कार्यालय पर न होने पर एसपी देहात को ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया कि पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव तुगलपुर कमहेड़ा निवासी अश्वनी पाल पत्नी हिना और दो बच्चों के साथ एक सप्ताह पूर्व घर से पुरकाजी जाने के लिये निकले थे। लेकिन आज तक उनका कोई पता नहीं चल सका है, जिसकी तहरीर परिजनों ने पुरकाजी थाने में दी थी। लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

एसपी सिटी ने दिया आश्वासन
वहीं उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दो दिन के अंदर पुलिस ने एक ही परिवार के गायब हुए चार लोगों की सकुशल बरामदगी नहीं की तो बड़ा आंदोलन होगा। एसपी सिटी ने जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया और प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत किया। इस दौरान डॉ. मनोज पाल, राम महेर पाल, सुखपाल कश्यप, विनोद पाल, राकेश पाल, मोहन पाल, अनिता, सुनीता, सतीस पाल, राजकुमार पाल, सचिन, आशु, रवि पाल, विपुल कश्यप, सनोज पाल, राहुल पाल, नरेश पाल आदि शामिल रहे।