चरथावल। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार ने बिरालसी इंटर काॅलेज में लाल बहादुर शास्त्री सभागार का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा इस विद्यालय से सादगी और सरलता के प्रतीक महान व्यक्तित्व पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की अमिट यादें जुड़ी है।
बिरालसी के दयानंद इंटर कॉलेज में शास्त्री की स्मृति में विशाल सभागार तैयार कराया है। शुक्रवार को मुख्य अतिथि डीआईओएस गजेंद्र कुमार ने कहा पूर्व प्रधानमंत्री के नाम से बना सभागार निश्चित रूप से विद्यार्थियों को उनके आदर्श अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रतिभा सम्मान दिया। इंटर के मेधावी कुलदीप, दीप्ति, ललित राणा, निकिता पांचाल, साक्षी राणा एवं हाईस्कूल में छवि चौहान, शिखा रानी, सौरव कुमार, विवेक कुमार, मुस्कान बेगम, सुरभि गर्ग, निशिका, वंश कुमार और अंजलि पुंडीर को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिया गया।
संरक्षक शिवपाल सिंह ने कहा कि बिरालसी पूर्व प्रधानमंत्री की कर्म भूमि रही है। उन्होंने आजादी से पहले गुरुकुल में पांच रुपये महीने के वेतन पर ब्रह्मचारियों को संस्कारों की शिक्षा दी थी। इसी जगह इंटर कॉलेज चल रहा है। प्रधानाचार्य धर्मपाल सिंह, ग्राम प्रधान लोकेश पुंडीर, प्रबंधक योगेंद्र सिंह चौहान, कोषाध्यक्ष रिछपाल सिंह, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक बृजराज सिंह पुंडीर आदि मौजूद रहे।