मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद सीट के आखरी दिन भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। सभी ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव जीतने पर शहर में चौमुखी विकास कराने का भरोसा दिया। भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को नामांकन कराने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और जिले के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर पहुंचे।
गौरव स्वरूप की पत्नी मीनाक्षी स्वरूप भाजपा प्रत्याशी के तौर से नामांकन करने रिटर्निंग अधिकारी सिटी में मजिस्ट्रेट कोर्ट पहुंची। इससे पहले उन्होंने कहा कि वह बिना भेदभाव शहर का विकास कराएगी। उनके पति और भाजपा नेता गौरव स्वरूप ने कहा कि वह अपने पिता पूर्व मंत्री स्वर्गीय चितरंजन स्वरूप के सपने को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराया है और वह उन्हीं के विचारों को आगे बढ़ाते हुए उनकी पत्नी मीनाक्षी स्वरूप से विकास की अपेक्षा रखते हैं।
मूलभूत सुविधाओं की आपूर्ति का दिया भरोसा
समाजवादी-रालोद गठबंधन ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट से लवली शर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है। सपा नेता राकेश शर्मा की धर्मपत्नी लवली शर्मा ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र जमा किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद वह लोगों की मूलभूत समस्याओं का निराकरण कराते हुए आवश्यक सेवा बहाल कराएंगे।
द्वेष भावना से ऊपर उठकर होगा विकास
कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट बिल्किस चौधरी ने कहा कि वह नगर में द्वेष भावना से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास कराएंगी। उन्होंने कहा कि जलकर और गृहकर को लेकर लोगों की समस्याओं का निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।
मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची बसपा प्रत्याशी रोशन जहां पति इंतजार त्यागी के साथ।
पिछड़े क्षेत्र के विकास में मिलेगी प्राथमिकता
बसपा से नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने वाली रोशन जहां ने कहा कि शहर के पिछड़े क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने कहा कि सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका में 11 गांव समायोजित किए गए हैं। शहर सहित इन क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।