नान घोटाले और चिटफंड घोटाला: मुख्यमंत्री भूपेश का ईडी को पत्र

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को ED (प्रवर्तन निदेशालय) को दो पत्र लिखे हैं। इसमें नान घोटाले और चिटफंड घोटाले की जांच करने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि चिटफंड घोटाले के तार सत्ता से जुड़े लोगों के साथ हैं। वहीं नान घोटाले में सीएम मैडम और सीएम सर का जिक्र है। ये दोनों कौन हैं, इसकी सच्चाई सामने आनी चाहिए। 

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए CM भूपेश बघेल ने कहा कि, एक पत्र नान घोटाले की जांच को लेकर है। उसमें जो सीएम सर और सीएम मैडम व अन्य लिखा गया है। उस वक्त की जांच टीम ने कहा है कि इस घोटाले के तार ऐसी जगह पर हैं, जहां जाकर हम जांच नहीं कर सकते। उस वक्त कही गई यह बातें कई मीडिया हाउस के पास भी मौजूद हैं।  हमने ED से उसकी जांच की मांग की है। 

वही मुख्यमंत्री बघेल ने दूसरे पत्र का जिक्र करते हुए कहा कि, 6500 करोड के चिटफंड घोटाले की भी जांच की मांग की गई है। प्रदेश में घोटाला कर ग्रामीणों को पैसा लूटा गया है। सीएम ने कहा कि चिटफंड कंपनी के लिए एक प्लेसमेंट कैंप लगाया गया था, जिसमें सत्ताधारी लोग और सत्ता से जुड़े हुए लोगों ने नियुक्ति पत्र बांटा था। चिटफंड कंपनी ने करीब 6500  करोड़ का घोटाला किया था, उसकी जांच की हमने मांगी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here