10 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत 1 साल से लेकर 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई निशुल्क खिलाई जाएगी। इसके लिए जनपद में 1352178 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

इसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी और 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल (400 mg) की पूरी गोली खिलाई जाएगी, जिसे बच्चे चबाकर पानी के साथ खाएंगे। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी भवन में सीडीओ संदीप भगिया और सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने तैयारियों की समीक्षा की।

बच्चों को निशुल्क खिलाई जाएगी दवा
उन्होंने बताया कि जनपद के 2897 इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल, 114 मदरसों, और 2274 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क गोली खिलाई जाएगी। हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विद्यालय में 10 फरवरी के दिन प्रवेश पत्र लेने के लिए बुलाया जाएगा और उसी के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी।

13 से 15 फरवरी तक मॉपअप राउंड
इसके बाद भी यदि कोई बच्चा किसी कारणवश 10 फरवरी को पेट के कीड़ों की गोली नहीं खा पाएं तो उनके लिए 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी के बीच मॉप अप राउंड चलाया जाएगा और सभी बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाकर शत-प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। सीएमओ ने जनपद के अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएवाये तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को खाना खिलाकर भेजें और साथ ही भोजन लेकर भी भेजें क्योंकि एल्बेंडाजोल पेट के कीड़ों की गोली भोजन के पश्चात लेने की सलाह दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here