राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। बता दें कि राखी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद आदिल को गिरफ्तार किया गया था। अब अंधेरी कोर्ट ने आदिल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। खबरों के मुताबिक आदिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

राखी सावंत ने जब से अपनी शादी की बात सार्वजनिक की है, तभी से उनकी शादीशुदा जिंदगी में उठा-पटक चल रही है। पहले राखी के पति आदिल दुर्रानी खान इस शादी से ही इनकार कर रहे थे। राखी ने बाकायदा मीडिया के सामने आकर शादी के सबूत पेश किए। काफी इनकार के बाद आदिल ने आखिर शादी की बात कुबूल की। कुछ दिन सब ठीक रहा, लेकिन फिर राखी की जिंदगी में तूफान आ गया। आखिर, राखी ने अपने पति के खिलाफ मुंबई में एफआईआर दर्ज कराई थी। 

राखी ने आदिल पर आरोप लगाया था कि आदिल ने उनसे पैसा और ज्वैलरी छीन लिए हैं। इसके बाद आदिल दुर्रानी को मुम्बई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आदिल पर धारा 406 और 420 लगाई थीं। आज आदिल दुर्रानी को अंधेरी कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बता दें कि राखी सावंत ने बताया था कि जब वह बिग बॉस मराठी में बतौर प्रतिभागी गई थीं, तो उनके पीठ पीछे पति आदिल ने उनके पैसों का दुरुपयोग किया। इतना ही नहीं राखी का कहना है कि उन्होंने राखी से पैसा और गहने भी छीन लिए हैं। राखी सावंत ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि उन्होंने आदिल से मां का ख्याल रखने को कहा थाा, लेकिन राखी की गैरमौजूदगी में उन्होंने ये सब किया। बता दें कि लंबे समय तक कैंसर से जंग लड़ने के बाद 29 जनवरी को राखी सावंत की मां का निधन हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here