कार्यभार संभालने के बाद सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यकारी अध्यक्षों के साथ की पहली बैठक

पंजाब कांग्रेस भवन में सोमवार को प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और चार अन्य कार्यकारी प्रधानों ने परस्पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले पंजाब कांग्रेस भवन की प्रशासनिक व्यवस्था पर मंथन किया और व्यवस्था के जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों से बातचीत की। सिद्धू ने इस मौके पर कहा कि एक अच्छे माहौल के बीच पार्टी को आगे बढ़ाया जाएगा। हालांकि उन्होंने अपनी बैठक के बाद मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की बैठक के बाद पार्टी के नेता प्रिंस खुल्लर ने बताया कि बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें पार्टी की भावी दिशा पर भी विचार हुआ। इस बात पर भी जोर दिया गया कि संगठन और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जो भी समस्याएं हैं, उन्हें दूर करने के लिए सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। पार्टी के ढांचे में किसी तरह के बदलाव की बात से इनकार करते हुए खुल्लर ने बताया कि राज्य सरकार और पार्टी के बीच किसी तरह की तनातनी नहीं है

कार्यकारी अध्यक्ष पवन गोयल ने बताया कि बैठक में पार्टी की भावी रणनीति को लेकर विचार-विमर्श किया गया हालांकि सभी मुद्दों पर इस बैठक में बात नहीं हो सकी है। ढांचे में बदलाव को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई है। गोयल ने कहा कि अगली बैठक 15 दिन बाद होगी।

काम करवाना है तो दिन में आएं
नवजोत सिद्धू कांग्रेस भवन में जैसे ही बैठक खत्म होने के बाद बाहर निकले, एक व्यक्ति अपने किसी काम के बारे में फाइल लेकर उनके करीब आने लगा लेकिन सिद्धू ने यह कहते हुए उसे दूर से ही इनकार कर दिया कि ऐसे काम नहीं होता। आप दिन में आएं। इसके बाद सिद्धू ने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि अब पार्टी दफ्तर में वह खुद और बाकी पदाधिकारी भी मौजूद रहा करेंगे, इसलिए दिन भर आप अपने काम के लिए किसी से भी मिल सकते हैं। वैसे सिद्धू ने यह भी कहा कि वे हर दिन तो पार्टी दफ्तर में मौजूद नहीं रह सकेंगे लेकिन ज्यादा से ज्यादा समय वह पार्टी दफ्तर को ही देने की कोशिश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here