महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के दामाद के घर NCB का छापा

महाराष्ट्र का अल्पसंख्यक मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान के बांद्रा स्थित घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने छापा मारा है। समीर के घर पर NCB का सर्च ऑपरेशन जारी है। समीर खान को कल NCB ने गिरफ्तार किया था।

एएनआई के हवाले से महाराष्ट्र टाइम्स ने खबर छापी है कि समीर खान को गिरफ्तार करने के बाद कल रात से एनसीबी के दस्ते ने मुंबई में छापेमारी शुरू की है। आज सुबह एनसीबी ने समीर के बांद्रा स्थित घर पर छापा मारा और उनका सर्च ऑपरेशन चल रहा है।

बता दें कि कल यानी बुधवार की सुबह लगभग 10 बजे समीर खान दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट स्थित एनसीबी के कार्यालय पहुंचे थे जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की गई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पूछताछ को लेकर एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक अनिल जैन ने कहा कि समीर खान को आज करण सजनानी के फॉलोअप केस में बुलाया गया था। करण सजनानी के पास काफी मात्रा में गांजा मिला था जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था जिसके लिए समीर खान को पूछताछ के लिए बुलाया गया था।

दामाद की गिरफ्तारी के बाद मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। किसी भी प्रकार का पक्षपात किये बिना कानून से काम किया जाना चाहिए। कानून अपना काम करेगा और सत्य शीघ्र ही सामने आयेगा। मलिक ने कहा कि न्यायव्यवस्था पर मेरा पूरा विश्वास है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here