नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को NEET और JEE परीक्षा में देरी के मुद्दे पर दायर एक समीक्षा याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने कहा कि नीट और जेईई परीक्षा तय समय पर ही होगी. पिछले महीने देश के 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जिसमें सितंबर में NEET और JEE प्रवेश परीक्षा कराने के लिए केंद्र को अनुमति देने के अपने आदेश की समीक्षा की मांग की गई थी. इन राज्यों में पंजाब, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं.