भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का नया स्ट्रेन, अब तक कुल 20 मामले

भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। ब्रिटेन से भारत आने वाले लोगों में कोरोना के न्यू स्ट्रेन से संक्रमित लोगों की संख्या अब 6 से बढ़कर 20 हो गई है। गौरतलब है कि आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के न्यू स्ट्रैन के मामले मंगलवार तक सिर्फ 6 थे, लेकिन अब इनकी संख्या 20 हो चुकी है। अभी तक कुल 107 लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 20 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हो चुकी है। इन 20 पॉजिटिव मामलों में 8 केस एनसीडीसी दिल्ली की लैब में पाए गए हैं।

गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का कारण हाहाकार मचा हुआ है और इसी कारण से भारत सहित दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली हवाई सेवाओं से रद्द कर दिया है। ब्रिटेन से भारत आने वाले लोगों में अभी तक 20 लोग कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित मिले हैं। मंगलवार को ही मेरठ में 2 साल की बच्ची में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला था। बच्ची का परिवार ब्रिटेन से लौटा था, जिसके बाद बच्ची समेत उसके माता-पिता कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. हालांकि, नया स्ट्रेन सिर्फ दो साल की बच्ची में ही मिला है, माता-पिता की रिपोर्ट में नए स्ट्रेन के लक्षण नहीं दिखें हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here