शामली जिले को मिली नवनियुक्त 02 आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों की सौगात

जनप्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में बाटे नियुक्ति पत्र।
एनआईसी लखनऊ में आयुष विभाग के तत्वावधान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के अंदर 1100 आयुष चिकित्सा अधिकारी होम्योपैथीक व आर्युवेदिक को नियुक्त व पद स्थापना प्रमाण पत्र माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रत्येक जनपद में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरित किए गये। आज एनआईसी शामली में जिलाधिकारी जसजीत कौर, जनप्रतिनिधि विधान परिषद सदस्य चौधरी वीरेंद्र सिंह व प्रसन चौधरी, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विद्यु शेखर मलिक, की मौजूदगी में जनपद में दो नवचयनित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज कुमार, डॉ गायत्री शर्मा को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये।


इसके साथ ही माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जनपद में योग बैलेंस सेंटर कुडाना का उद्घाटन भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया।
कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी नव चयनित चिकित्सा अधिकारियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि वर्षों बाद आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तैनाती की जा रही है। उन्होंने सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी से शासकीय दायित्वों के निर्वहन के उपरांत जिज्ञासा के साथ शोध पर कार्य किये जाने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया। आयुर्वेद के क्षेत्र में बीमारी का अच्छा एवं बेहतर समाधान है। योग एंड वैलनेस सेंटर हेल्थ टूरिज्म का अच्छा एवं बेहतर माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि आयुष मिशन भारत की परंपरागत चिकित्सा विद्या को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने का अच्छा माध्यम है। उन्होंने कहा कि वर्षों से ऋतु परिवर्तन के साथ ही काढ़े का उपयोग किया जाता रहा है। सभी नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी उत्तम आरोग्य कर्ता के रूप में कार्य करते हुए कार्य क्षेत्र में अपनी दक्षता का लोहा मनवाए।
कार्यक्रम का संचालन जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विधु शेखर मलिक द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here