NGT के रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग का शुक्रवार को निधन हो गया। वह कोरोना वायरस संक्रमित थे और आज उन्होंने साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली।

कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद आशु गर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले कुछ दिनों से यहीं उनका इलाज चल रहा था। एनजीटी ने अपने रजिस्ट्रार जनरल आशु गर्ग के निधन के बारे में सर्कुलर जारी कर सूचना दी है। इससे पहले कोरोना संक्रमण से ही दिल्ली के जिला अदालत के दो न्यायिक अधिकारियों की मौत हो गई थी।

गर्ग ने दिल्ली न्यायिक सेवा 2007 में सफल होने के बाद न्यायिक अधिकारी के रूप में जिला अदालतों में करियर की शुरुआत की थी। बाद में उन्हें दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में पदोन्नति मिली। जिला अदालत में गर्ग अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भी बनाए गए। उन्होंने पिछले साल जनवरी में एनजीटी में रजिस्ट्रार जनरल का पद संभाला था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here