मुजफ्फरनगर में शनिवार की रात से नाइट कर्फ्यू का ऐलान

मुजफ्फरनगर में लगातार मिल रहे कोरोना के नए मरीजों और कोरोना वायरस के नए मौहल्लों में फैलने को नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने जिले में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। नाइट कर्फ्यू शहर मुख्यालय के अलावा जिले के सभी नगरपालिका व नगर पंचायतों के क्षेत्र के साथ ही मुजफ्फरनगर जिले की सीमा के ग्रामीण इलाकों में भी प्रभावी माना जाएगा। इससे पहले यूपी के लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, मेरठ, बरेली, सहारनपुर, गाजियाबाद, नोएडा और मुरादाबाद में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

मुजफ्फरनगर के अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की अवधि रात्रि नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगी। नाइट कर्फ्यू में किसी को अनावश्यक घर से बाहर घूमता मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय 57 कंटेनमेंट जोन है जो शहर के अलावा गांवों में भी हैं। इन पर नाइट कर्फ्यू में विशेष फोकस रखा जाएगा। नाइट कर्फ्यू फिलहाल दस अप्रैल से 18 अप्रैल तक लगाया गया है। बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी और कोरोना के मामलों की स्थिति को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने पर विचार किया जाएगा। नाइट कर्फ्यू में कोविडगाइड लाइन के सभी प्रतिबंधों को सख्ती से लागू कराया जाएगा। 

यूपी के मुरादाबाद के भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने बैठक के बाद इसकी घोषणा की। अब वहां भी रात 10 से सुबह 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। उन्होंने बताया कि आवश्यक वस्तुओं की सामग्री आने पर कोई रोक नहीं रहेगी। बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर एक्शन भी होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here