धर्म संसद में हेट स्पीच नहीं, बापू के लिए की गई टिप्पणी निंदनीयः रविंद्र पुरी

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष (निरंजनी अखाड़ा) एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हर व्यक्ति अपनी बात रखने के लिए स्वतंत्र है। यह अधिकार संविधान ने दिया है। उन्होंने दावा किया कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच नहीं थी। हर हिंदू राम राज्य की स्थापना चाहता है। श्रीमहंत ने रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति इस्तेमाल की गई भाषा की निंदा की और इसे अमर्यादित बताया।

हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच नहीं दी गई
गुरुवार को श्रीमहंत ने मां मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व कल्याण एवं कोरोना से मुक्ति की कामना की। पूजा के बाद श्रद्धालुओं को कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। साथ ही श्रद्धालुओं को मास्क और सैनिटाइजर वितरण करते हुए कोरोना से बचाव की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

मंदिर परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में हेट स्पीच नहीं दी गई, बल्कि राम राज्य की मांग उठाई गई। भारत में रहने वाले हर हिंदू की यही मांग है। जब धर्म और संस्कृति ही नहीं बचेगी तो कुछ भी नहीं बचेगा। साथ ही उन्होंने रायपुर में आयोजित धर्म संसद में संत कालीचरण के महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी की निंदा की। इस दौरान ट्रस्टी अनिल शर्मा, बिंदु गिरी, सुरेश तिवारी, मोहन पांडे, सचिन अग्रवाल, धीरज गिरी, महेश गिरि उपस्थित रहे।

देश में लगातार चलती रहेगी धर्म संसद : नरसिंहानंद 
श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर एवं गाजियाबाद के डासना स्थित काली मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि आज हिंदुओं पर जो संकट है, उसके लिए आध्यात्मिक ऊर्जा की जरूरत है। जो सवाल हरिद्वार की धर्म संसद में उठे हैं, अचानक नहीं उठे हैं। सवालों पर विवाद जानबूझकर खड़ा किया जा रहा है। अब पूरे देश में धर्म संसद लगातार आयोजित होती रहेगी।

गुरु कार्ष्णि घाट पर सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण और सनातन धर्म की रक्षा जैसे सात उद्देश्यों के लिए गुरुवार से मां बगलामुखी का पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू हुआ। महायज्ञ के मुख्य व्यवस्थापक अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि महायज्ञ उन सभी सनातन धर्मियों को बल देगा जो धर्म और अपने बंधु, बांधव, मित्रगण सहित परिवार की रक्षा के लिए लड़ेंगे। महायज्ञ का शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि सनातन धर्म में शत्रु विनाश और विजय के लिए मां बगलामुखी और महादेव की साधना से बढ़कर कुछ भी नहीं है।

उन्होंने कहा कि जनवरी में अलीगढ़, कुरुक्षेत्र, हिमाचल प्रदेश में धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। काशी, वृंदावन और मथुरा में भी जल्द धर्म संसद होगी। अलीगढ़ में 22-23 जनवरी को आयोजित होने वाली धर्म संसद की व्यवस्थापक महामंडलेश्वर डॉ. अन्नपूर्णा भारती ने कहा कि धर्म संसद में जिहाद मुक्त भारत की ही बातें होंगी। धर्म संसद में पूरा संत और हिंदू समाज आमंत्रित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here