नॉएडा: गुलशन बेलिना सोसाइटी के टावर की लिफ्ट में 35 मिनट तक फंसे रहे पांच बच्चे

ग्रेनो वेस्ट की गुलशन बेलिना सोसाइटी के टावर ई की लिफ्ट में शुक्रवार रात करीब 35 मिनट तक पांच बच्चे फंसे रहे। आरोप है कि लिफ्ट की चाबी मिलने में काफी समय लग गया। इस कारण बच्चों को निकालने में देरी हुई। वहीं, सीसीटीवी भी खराब मिले। आलम यह था कि सुरक्षाकर्मियों ने अलार्म भी नहीं सुना। घटना के बाद से निवासियों में काफी रोष है। उन्होंने सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।निवासियों ने बताया कि शुक्रवार शाम टावर ई में 15वीं मंजिल के एक फ्लैट में जन्मदिन पार्टी थी। सोसाइटी के अलग-अलग टावर के बच्चे भी पार्टी में शामिल होने पहुंचे थे। रात करीब 9:40 बजे पांच बच्चे घर जाने के लिए निकले थे। अचानक झटके के साथ लिफ्ट 14वीं मंजिल पर अटक गई। बच्चों ने चिल्ला कर मदद मांगी, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। बार-बार अलार्म बजाया। इस पर भी सुरक्षाकर्मियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। काफी देर फंसे रहने के बाद कुछ निवासियों ने बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनी। उन्होंने आपातकालीन नंबर पर फोन किया, लेकिन वह बंद मिला। इसके बाद लोगों ने टावर के सुरक्षाकर्मी को सूचना दी, लेकिन उसके पास लिफ्ट खोलने की चाबी नहीं थी। सोसाइटी के मुख्य गेट पर चाबी लाने की सूचना दी गई। ऐसे में चाबी लाने में करीब 35 मिनट लग गए। इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया।

खराब मिला लिफ्ट में लगा सीसीटीवी कैमरा
निवासियों ने बताया कि लिफ्ट में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। शनिवार को निवासी फुटेज देखने पहुंचे तो पता चला कि लिफ्ट का सीसीटीवी कैमरा खराब है। मेंटेनेंस टीम से जवाब मांगा गया तो उन्होंने बताया कि कई टावर के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं, इन्हें ठीक कराने के लिए कंपनी से शिकायत की गई है।

बार-बार हो रही है बच्चों के फंसने की घटना
ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटियों में लगातार बच्चों के लिफ्ट में फंसने की घटना हो रही है। कुछ दिन पहले पैरामाउंट इमोशंस सोसाइटी में एक बच्चा 50 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा था। इससे बच्चा काफी दिन तक सदमे में रहा था। परिजनों के साथ निवासियों ने बिल्डर की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, सभी सोसाइटियों में लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने में लापरवाही बरती जा रही है। प्राधिकरण से भी लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here