शूटर दादी चंद्रो तोमर के नाम पर होगा नोएडा की शूटिंग रेंज का नाम, सीएम योगी ने दी मंजूरी

यूपी सरकार ने घोषणा की कि नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें ‘शूटर दादी’ के नाम से जाना जाता है। सीएम ने इसके लिए निर्देश दिए हैं। चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया, वो कोरोना संक्रमित पाई गई थीं। 

दादी ने जीते थे शूटिंग में 25 नेशनल चैंपयिनशिप
दादी चंद्रो तोमर यूपी के बागपत जिले में गांव जोहड़ी की रहने वाली थी। 6 बच्चों और 15 पोते-पोती वाली ये दादी रिवाल्वर चलाने में माहिर थी। इन्होंने शूटिंग में 25 नेशनल चैंपयिनशिप जीते। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले की जोहरी गांव की रहने वाली इस दादी को ‘शूटर दादी’ भी कहा जाता है। ये दुनिया की सबसे ज्यादा उम्र की शूटर थीं।

इस उम्र में भी वह बिल्कुल सटीक निशाना लगाती थी। पहली बार चंद्रों ने निशानेबाजी की प्रेक्टिस 65 साल की उम्र में शुरू की थी। इन्होंने ये साबित किया कि कुछ नया करने के लिए उम्र नहीं देखी जाती। 

पोती को शूटिंग सिखाने के बहाने से शुरू हुई थी दादी की ट्रेनिंग 
दरअसल, साल 2001 में चंद्रों अपनी पोती को गांव की ही शूटिंग रेंज में शूटिंग सिखाने जाती थी। एक दिन पोती ने कहा कि दादी आप भी निशाना लगा कर देखो। चंद्रों ने 2-3 निशाने एक दम सही लगाए। जब राइफल क्लब के कोच ने दादी को यू शूटिंग करते देखा तो वह दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने शूटर दादी को शूटर बनने की ट्रेनिंग दी। 

सटीक निशाने लगाने के बाद दादी ने निशानेबाजी में ध्यान देना शुरू किया। देखते ही देखते उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया और साथ ही कई पदक भी जीते थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here