बिजनौर और नगीना सीट से भाजपा गठबंधन प्रत्याशियों का नामांकन, डिप्टी सीएम रहे मौजूद

बिजनौर। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को बिजनौर के नुमाईश ग्राउंड में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विपक्षी दलों के पास न कोई नेता है और न ही कोई नीति। उनकी नियति भी ठीक नहीं लगती। इन हालात में उत्तर प्रदेश में इन तीनों दलों का कोई खाता तक खुलने वाला नहीं है।

सभी 80 सीटों पर भाजपा गठबंधन जीत हांसिल करेगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव पीडीए का नारा दे रहे हैं। इस नारे का असली फुल फार्म परिवार डवलपमेंट अथारिटी है। अखिलेश को अपने परिवार के अलावा कुछ भी दिखाई नहीं देता है। यही कारण है कि टिकट वितरण को लेकर भी चाचा भतीजे में जंग छिड़ी है। रोजाना प्रत्याशी बदले जा रहे हैं। सपा को प्रदेश मे प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं।

नगीना से ओम कुमार ने किया नामांकन

उप मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर उतरा। यहां से उनका काफिला सीधे कलक्ट्रेट पहुंचा। वहां नगीना प्रत्याशी ओम कुमार का नामांकन उन्होंने अपनी उपस्थिति में दाखिल कराया। चंदन चौहान इससे पहले ही नामांकन पत्र दाखिल करा चुके थे। नामांकन के बाद उन्होंने नुमाइश ग्राउंड में आयोजित भाजपा और रालोद की संयुक्त जनसभा को संबोधित किया।

सत्ता में रहते हुए घाेटाले करने वाले आज विपक्ष में

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जो आज विपक्ष में हैं उन्होंने सत्ता में रहते हुए जमकर घोटाले किए। उनके घोटालों की जांच हो ही है तो वे घबराए हुए हैं। घबराकर भाजपा के खिलाफ एकजुट हो गए। लेकिन यह एका कुछ दिन ही चला। फिर से वे बिखर गए हैं।

जयन्त चौधरी को ये बात समझ मे आ गई और वे समय रहते भाजपा के साथ आ गए। उन्होंने कहा कि मोदी जो कहते हैं करते हैं। अयोध्या में 500 वर्ष के संघर्ष को मुकाम तक पहुंचाकर राम मंदिर का निर्माण पूरा कराया। यह राम मंदिर नहीं राष्ट्र मंदिर है। कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे भारत देश का अभिन्न अंग घोषित किया।

जनसभा में नगीना प्रत्याशी ओम कुमार और बिजनौर प्रत्याशी चंदन चौहान ने भारी मतों से जिताने की अपील की। सभा को जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह उर्फ बाबी ने भी संबोधित किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here