जवानों के लिए नॉन बुलेटप्रूफ ट्रक और PM के लिए 8400 करोड़ का जहाज!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने पूछा है कि ये कहां का न्याय है कि प्रधानमंत्री के लिए 84 सौ करोड़ रुपये खर्च कर आलीशान हवाई जहाज मंगाया जाए और जवानों को बिना बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेज दिया जाए.

उन्होंने ट्वीट किया है, “हमारे जवानों को नॉन-बुलेट प्रूफ ट्रकों में शहीद होने भेजा जा रहा है और PM के लिए 8400 करोड़ के हवाई जहाज़! क्या यह न्याय है?”

राहुल गांधी की तरफ से लगातार चीन के साथ सीमा विवाद का मामला और जवानों को मिल रही सुविधाओं का मुद्दा उठाया जा रहा है. 

दो दिन पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट किया था, “PM ने अपने लिए 8400 करोड़ का हवाई जहाज़ ख़रीदा… इतने में सियाचिन-लद्दाख़ सीमा पे तैनात हमारे जवानों के लिए कितना कुछ ख़रीदा जा सकता था: गरम कपड़े: 30,00,000, जैकेट, दस्ताने: 60,00,000..जूते: 67,20,000..ऑक्सिजन सिलेंडर: 16,80,000..PM को सिर्फ़ अपनी इमेज की चिंता है सैनिकों की नहीं..”

हालांकि सूत्रों के मुताबिक जिन विमानों की बात राहुल गांधी कर रहे हैं, उनका प्रोक्योरमेंट प्रॉसेस यूपीए सरकार ने 2011 में शुरू किया था. मोदी सरकार ने उसे बस तार्किक अंजाम तक पहुंचाया है. ये विमान केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ही नहीं, बल्कि बाकी वीवीआईपी के लिए हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here