World Mental Health Day: कोरोना ने 2 तरह से बिगाड़ी मेंटल हेल्थ, संक्रमित मरीजों में सिरदर्द के मामले बढ़े,

कोविड महामारी के कारण मानसिक परेशानी से संबंधित रोगियों की संख्या बढ़ रही है। कोरोना काल में अब तक मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लगभग 40 हजार लोगों ने प्रशिक्षित डॉक्टरों व काउंसलर के माध्यम से परामर्श दिया गया। प्रदेश में हेल्प लाइन के माध्यम से भी मानसिक स्वास्थ्य को लेकर काउंसिलिंग की जा रही है। 

प्रदेश में मानसिक रोगियों के इलाज के लिए सेलाकुई में एक मात्र राज्य स्तरीय अस्पताल है। मानसिक रोगियों के लिए अब सरकार अस्पताल की बेड क्षमता 300 बढ़ाई जा रही है। कोविड महामारी के कारण लोगों में मानसिक स्वास्थ्य की समस्या बढ़ रही है।
यही वजह है कि प्रदेश के क्वारंटीन सेँटर और श्रमिकों के लिए बनाए गए आश्रय सेंटरों में 40 हजार लोगों को मानसिक स्वास्थ्य का परामर्श दिया गया। वहीं, लगभग 900 लोगों ने 104 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल पर डॉक्टरों से परामर्श लिया है। वर्तमान में कोरोना काल में मानसिक स्वास्थ्य की काउंसिलिंग के लिए तीन मनोचिकित्सक, 16 प्रशिक्षित डॉक्टर, 109 परामर्शदाता कार्यरत हैं। 
इन अस्पतालों में परामर्श की सुविधा

कोविड महामारी से बढ़ रही मानसिक परेशानियों को दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय देहरादून, मेला चिकित्सालय हरिद्वार, जिला चिकित्सालय रुद्रपुर में मानसिक स्वास्थ्य परामर्श केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां पर मनोचिकित्सकों की ओर से सलाह दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here